Ranchi : साहिबगंज में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी दाहू यादव के सहयोगी निमाई चंद्र ने गुरुवार को रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जिसके बाद कोर्ट ने उसे जमानत दे दी. निमाई चंद्र की ओर से अधिवक्ता इमरान बेग ने कोर्ट के समक्ष पक्ष रखा.
कोर्ट ने निमाई को पासपोर्ट जमा करने और बिना कोर्ट की अनुमति के देश नहीं छोड़ने की शर्त पर जमानत की सुविधा प्रदान की है. ईडी ने 1 जुलाई को दाहू यादव समेत अन्य आरोपियों के विरुद्ध पूरक आरोप पत्र (सप्लीमेंट्री प्रोसिक्यूशन कंप्लेन) दायर किया है.
Leave a Comment