Search

साहेबगंज: पति ने पत्नी व दो बच्चों की बेरहमी से की हत्या, सरेंडर किया

Sahibganj : जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के दुधकोल गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां बुधवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से मारकर बेहरमी से हत्या कर दी गई. जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया.

Uploaded Image

 

बजल हेम्ब्रम नाम के एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में उसकी पत्नी निर्मला हेम्ब्रम (उम्र 40), बेटा बाबू हेम्ब्रम (उम्र 17) और बेटी सुनैना हेम्ब्रम (उम्र 13) की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के शरीर पर कई गहरे घाव पाए गए हैं. इस घटना को अंजाम देने के बाद, आरोपी बजल हेम्ब्रम ने खुद को तालझारी थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.

 

उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हत्याकांड से जुड़ी हर कड़ी को जोड़ने और घटना के पीछे के पूरे सच का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और स्थिति को नियंत्रण में रखा गया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp