Sahebganj: बहला फुसलाकर चार नाबालिग बच्चों दिल्ली ले जा रहे दो तस्करो गिरफ्तार हुए हैं. जिला के एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने बुधवार को उमेश प्रसाद और संजली मरांडी नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया. इन दोनों की गिरफ्तारी साहेबगंज के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के रामपुर स्कूल के पास से हुई है. दोनों तस्कर दो नाबालिग बच्चों व दो नाबालिग बच्चियों को बहला फुसला कर अच्छा काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जा रहे थे. लेकिन उससे पहले पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. बरामद नाबालिग बच्चे और बच्चियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए सीडबल्यूसी साहिबगंज को सौंपा गया है.
इसे भी पढ़ें –केजरीवाल को करना होगा इंतजार, हाई कोर्ट के फैसले के विरोध में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई नहीं…