Sahibganj : भाजपा संसदीय बोर्ड और केन्द्रीय चुनाव समिति की सदस्य डॉ.सुधा यादव से मिलकर भाजपा नेता बजरंगी यादव ने उन्हें बधाई दी. भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी बजरंगी यादव ने डॉ.सुधा यादव के गुरुग्राम स्थित आवास पर मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी. बजरंगी यादव ने उन्हें भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति भेंट करते हुए भाजपा संसदीय बोर्ड और केन्द्रीय चुनाव समिति की सदस्य मनोनीत होने पर बधाई दी. बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा कि डॉ सुधा यादव का सामाजिक और राजनीतिक जीवन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान डॉ.सुधा यादव ने अपने संघर्ष के दिनों के महत्वपूर्ण क्षणों को आत्मीय भाव के उनके साथ साझा किया. यह">https://lagatar.in/sahibganj-behavior-courts-rest-house-dilapidated-water-dripping-from-the-roof-can-collapse-anytime/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : व्यवाहार न्यायालय का विश्राम गृह जर्जर, छत से टपकता है पानी, कभी भी हो सकता है धराशायी [wpse_comments_template]
साहिबगंज : भाजपा नेता डॉ.सुधा यादव से बजरंगी यादव ने की मुलाकात

Leave a Comment