Sahibganj : जिले के गदाई दियारा क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बड़ा हादसा हो गया है. यहांं उफनती गंगा नदी में एक नाव पलट गई. इस नाव पर 31 लोग सवार थे. हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि 28 लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए. हालांकि तीन अन्य अब भी लापता हैं. बाकी
महाराजपुर गंगा घाट लौटने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बरहड़वा प्रखंड के बिंदुवासनी मंदिर के पास एक गांव के 17 आदिवासी युवक चूहे मारने के लिए घर से निकले थे. वे महाराजपुर गंगा घाट से नाव पर सवार होकर गंगा पार गए थे. वापस लौटते समय कुछ और लोग भी नाव पर सवार हो गए, जिससे नाव में सवार लोगों की संख्या 31 हो गई.
क्षमता से अधिक लोग थे सवार, इसलिए नाव असंतुलित होकर डूबी
ग्रामीणों के मुताबिक, नदी में पानी का बहाव तेज था और नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे, जिससे नाव असंतुलित होकर पलट गई और सभी लोग पानी में गिर गए. कुछ युवकों ने तुरंत नदी में कूदे और काहा हांसदा नाम के युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. तीन लोग अभी भी लापता हैं. लापता तीन लोगों की पहचान कृष्णा, जमाई और एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है. चारों युवक आदिवासी समुदाय से हैं.
गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है. इधर मृतक काहा हांसदा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment