Sahibganj : जीरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज श्री रामचौकी तुरी टोला में सोमवार की सुबह कुएं से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान गांव के ही रोशन तूरी के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने कुएं में शव को उपलता देखा. कुएं से शव मिलने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर जीरवाबाड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.