Search

साहिबगंज के कारोबारी शालिग्राम मंडल हत्याकांड का खुलासा, 4 गिरफ्तार

Sahibganj : साहिबगंज जिले के बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी शालिग्राम मंडल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा, 3 बाइक व 3 मोबाइल बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में जिले के रांगा थाना क्षेत्र का इंताज अंसारी, तीनपहाड़ का सकल सोरेन व ठाकुर सोरेन तथा तालझारी थाना क्षेत्र का लखन टुडू शामिल हैं. यह जानकारी साहिबगंज एसपी अमित कुमार सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. उनसे पूछताछ में यह बात सामने आई है कि शालिग्राम मंडल की हत्या लूटपाट के दौरान की गई थी.

ज्ञात हो कि पिछले 2 दिसंबर की सुबह शालिग्राम मंडल अपने पेट्रोल पंप के कैश सेल की रकम जमा कराने बैंक जा रहे थे. तभी लालबान के पास अपराधियों ने उन्हें घेरकर लूटपाट की थी. इसी दौरान उन्हें गोली मार दी थी. उन्हें गंभीर हालत में तत्काल राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी. मामले के उद्भेदन के लिए एसपी ने एसआईटी का गठन किया था. टीम टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों तक पहुंचने में सफल रही. आरोपियों ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उन्होंने लूटपाट की कुछ अन्य घटनाओं को अंजाम देने की भी बात स्वीकार की है. छापेमारी टीम में राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बड़हरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, ट्रेनी डीएसपी रूपक कुमार सिंह, राजमहल के पुलिस इंस्पेक्टर श्याम लाल हांसदा, तीनपहाड़ थाना प्रभारी रोहित कुमार, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार,ड़हरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, राजमल थाना प्रभारी मो. गुलाम सरवर सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

यह भी पढ़ें धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-union-minister-gadkari-approves-rs-1130-54-crore-for-elevated-road-in-govindpur-nirsa-people-happy/">धनबाद

: केंद्रीय मंत्री गडकरी ने गोविंदपुर-निरसा में एलिवेटेड रोड के लिए 1130.54 करोड़ की दी मंजूरी, लोगों में खुशी

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp