Sahibganj : जिले के सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने 4 अगस्त को बोरियो सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षम के दौरान सिविल सर्जन ने केन्द्र की व्यवस्था का मुआयना किया. सीएस ने स्वास्थ्य कर्मियों को आयुष्मान भारत से मिलने वाले आवश्यक सुविधाएं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. सीएचसी परिसर को साफ-सुथरा रखने पर भी ज़ोर दिया. सीएस ने सीएचसी के अर्न्तगत चल रहे आईआरएस छिड़काव की विस्तृत जानकारी ली. गुणवत्तापूर्ण छिड़काव करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला मलेरिया सलाहकार सती बाबू डावड़ा, सीएचसी प्रभारी डॉ. मो. अलीमुद्दीन अंसारी, डॉ. विवेक भारती, डॉ. पंकज कुमार गुप्ता, डॉ. बिनोद कुमार, बीपीएम विष्णु भगत, एमटीएस मनोहर पंडित, बीएएम सुमन कुमारी, गीता देवी, एलटी मिठू कुमार, फहीम अहमद, एमपीडब्ल्यू बिमल ओझा आदि थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-suspicious-death-of-wife-of-police-personnel-posted-in-inspectors-office-due-to-burning-in-fire/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : इंस्पेक्टर कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मी की पत्नी की आग में जलने से संदेहास्पद मौत [wpse_comments_template]
साहिबगंज : सिविल सर्जन ने बोरियो सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

Leave a Comment