Search

साहिबगंज : बाइक व स्कार्पियो में भिड़ंत, बाइक सवार दो लोगों की मौत

Sahibganj :  पतना-हिरणपुर मुख्य पथ पर विजयपुर मोड़ के पास शुक्रवार को बाइक व स्कार्पियो में भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक पर सवार रांगा थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव निवासी 19 वर्षीय सनोत किस्कू व सिमलजोड़ी निवासी 42 वर्षीय मामू किस्कू की मौत हो गई. सनोत किस्कू व मामू किस्कू एक ही बाइक पर सवार होकर केंदुआ गांव में भैंसा लड़ाई देखने जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो से विजयपुर मोड़ के पास भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बाइक का कुछ पार्ट्स टूटकर करीब 20 फीट दूर जा गिरे. घटना के बाद ग्रामीणों व राहगीर की मदद से दोनों को कल्याण अस्पताल केंदुआ गांव पहुंचाया गया. जहां डाक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे ने बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-rayat-ashok-mahato-attempted-self-immolation-in-ramraj-temple-of-chitahi/">धनबाद

: चिटाही के रामराज मंदिर में रैयत अशोक महतो ने किया आत्मदाह का प्रयास 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp