Sahibganj : बोरियो प्रखंड में स्थापित दुर्गा मंदिर में आयोजित वार्षिक काली पूजा के मौके पर लगे मेले में उम्मीद के मुताबिक लोगों की भीड़ नहीं दिख रही है. काली पूजा के दूसरे दिन 25 अक्टूबर को शाम में भी गिने चुने लोग ही मेले का आनंद लेते दिखे. बोरियो बाजार के तेली टोला और बंगाली टोला में काली पूजा मेले का भी यही हाल है. लोगों की कम भीड़ के कारण मेले में आए खिलौना दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी झलक रही है. हालांकि सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन की ओर से पुलिस बल की तैनाती की गई है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-mla-anant-ojha-unveiled-the-plaque-of-bomb-kali/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : विधायक अनंत ओझा ने किया बम काली का पट अनावरण [wpse_comments_template]
साहिबगंज : बोरियो में काली पूजा मेले से भीड़ नदारद

Leave a Comment