Sahibganj : उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में तकनीकी विभाग की क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में विशेष प्रमंडल ग्रामीण विकास विभाग द्वारा डीएमएफटी मद से स्वीकृत गई योजनाओं की समीक्षा की गई. बताया गया कि डीएमएफटी मद से स्वीकृत तीन योजनाओं में दो योजनाएं पूरी हो गईं हैं. उपायुक्त ने कल्याण छात्रावास के निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. बताया गया कि कार्य प्रगति पर है और जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाएगा. लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा डीएमएसटी मद से स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की गई. बताया गया कि इस मद से दो जगह पर मध्यम सिंचाई योजना के तहत छोटा भगियामारी और बांझी गांव में तालाब निर्माण किया जाना है. इस संदर्भ में उपायुक्त ने निर्माणाधीन तालाबों की स्थिति जानी और एक माह के भीतर तालाब कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि विभागीय 16 नई योजनाएं भी इस वित्तीय वर्ष में ली गई हैं. इसके अंतर्गत चेक डैम का निर्माण किया जाना है. जिसमें से 13 का टेंडर पूरा हो चुका है और तीन का फिर से टेंडर निकाला जाएगा. बैठक में उपायुक्त के अलावे ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल कार्यपालक अभियंता ज्योति शंकर प्रसाद ,कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल मृत्युंजय कुमार देहरी व अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-cleaning-of-the-drain-was-not-done-in-municipal-council-ward-number-7-people-are-troubled-by-the-foul-smell/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : नगर परिषद वार्ड संख्या 7 मे नहीं हुई नाली की सफाई, दुर्गंध से लोग परेशान [wpse_comments_template]
साहिबगंज : डीसी ने की तकनीकी विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक

Leave a Comment