Search

साहिबगंज : नवोदय विद्यालय में संकुल स्तरीय खेल चयन प्रतियोगिता का डीसी ने किया उद्घाटन

Sahibganj : उपायुक्त राम निवास यादव ने 5 सितंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज में आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काटकर किया. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आरके सिंह ने उपायुक्त को बुके देकर स्वागत किया. प्राचार्य ने बताया कि पटना संभाग में 26 नवोदय विद्यालय आते हैं. रांची के बी क्लस्टर में साहिबगंज समेत 10 विद्यालयों के लिए छात्र-छात्राओं का अंडर 14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के लिए वॉलीबॉल और योग प्रदर्शन में चयन किया जाना है. इसलिए जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज में रांची बी क्लस्टर के 10 नवोदय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए खेल चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. अगले दो दिनों तक वॉलीबॉल और योग प्रदर्शन करेंगे जिसके आधार पर संभागीय स्तर की टीम के लिए उनका चयन किया जाएगा. इस संभागीय स्तर के वॉलीबॉल टीम का मुकाबला आरा के नवोदय विद्यालय में 09, 10 व 11 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. वहीं योग प्रदर्शन के लिए पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 09, 10 व 11 सितंबर को संभागीय स्तर की टीम योग प्रदर्शन करेगी. प्राचार्य ने यह भी बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के बैंड की टीम सीधे संभागीय स्तर पर पश्चिम बंगाल के हुगली जवाहर नवोदय विद्यालय में अपना प्रदर्शन करेगी. उपायुक्त ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चा खास होता है और उसमें अद्वितीय क्षमताएं होती है. जरूरत है तो केवल उसकी प्रतिभा को पहचानने और निखारने की. बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अपना शत प्रतिशत दें और खेल के क्षेत्रों में सबसे आला मुकाम हासिल करें. कहा कि वह भी नवोदय विद्यालय के छात्र रहे हैं. इसलिए नवोदय विद्यालय से उनका खास लगाव है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-one-arrested-for-selling-lottery-sent-to-jail/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : लॉटरी बेचने के आरोप में एक गिरफ़्तार, भेजा गया जेल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp