alt="" width="300" height="135" /> घटना की जानकारी लेते पुलिस अधिकारी[/caption]
पत्नी से हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक मृतक बुदान के माता पिता बाहर काम करते हैं. वो अपने छोटे साले के साथ रहता था. पिछले दिनों ही अपनी पत्नी के मौसी के घर आया था. पत्नी से किसी बात पर कहासुनी के बाद तनाव में बिना बताए वो घर से निकल गया. और सुबह लोगों को पेड़ से लटकता शव बरामद हुआ. ग्रामीणों का मानना है कि बुदन ने तनाव में आकर आत्महत्या की.पुलिस ने शुरु की छानबीन
घटना की सूचना पर बरहरवा थाना एएसआई जोगिंदर प्रसाद यादव दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय स्पताल राजमहल भेजा. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज़ कर छानबीन शुरु कर दी है. मौके पर एएसआई जोगेन्दर प्रसाद यादव, हावलदार पालटान हेम्ब्रम, आरक्षी पुलिस बेटका हेम्ब्रम, ग्रामीण पुलिस भीम हाजारी, दिलीप सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-payment-stopped-for-months-under-ayushman-scheme-hospitals-are-breathing/">यहभी पढ़ें : साहिबगंज : आयुष्मान योजना के तहत महीनों से भुगतान बंद, अस्पतालों के फूल रहे सांस [wpse_comments_template]

Leave a Comment