Search

साहिबगंज : पेड़ पर फंदे से लटकता मिला 22 वर्षीय युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

Sahibganj : जिला के बरहरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर पंचायत के कंनाईडांगा गांव में 23 अगस्त की सुबह आम के पेड़ से लटकता युवक का शब बरामद हुआ. शव मिलने की ख़बर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मृतक की पहचान जामपुर निवासी 22 वर्षीय बुदान हांसदा पिता शोनोद हांसदा के रूप में हुई. [caption id="attachment_397440" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/ATMHATYA-POOCHTAACH-POLICE-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> घटना की जानकारी लेते पुलिस अधिकारी[/caption]

पत्नी से हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक मृतक बुदान के माता पिता बाहर काम करते हैं. वो अपने छोटे साले के साथ रहता था. पिछले दिनों ही अपनी पत्नी के मौसी के घर आया था. पत्नी से किसी बात पर कहासुनी के बाद तनाव में बिना बताए वो घर से निकल गया. और सुबह लोगों को पेड़ से लटकता शव बरामद हुआ. ग्रामीणों का मानना है कि बुदन ने तनाव में आकर आत्महत्या की.

पुलिस ने शुरु की छानबीन

घटना की सूचना पर बरहरवा थाना एएसआई जोगिंदर प्रसाद यादव दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय स्पताल राजमहल भेजा. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज़ कर छानबीन शुरु कर दी है. मौके पर एएसआई जोगेन्दर प्रसाद यादव, हावलदार पालटान हेम्ब्रम, आरक्षी पुलिस बेटका हेम्ब्रम, ग्रामीण पुलिस भीम हाजारी, दिलीप सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-payment-stopped-for-months-under-ayushman-scheme-hospitals-are-breathing/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : आयुष्मान योजना के तहत महीनों से भुगतान बंद, अस्पतालों के फूल रहे सांस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp