Sahibganj : सावन के दौरान जिले में जगह-जगह भगवा छटा देखते ही बन रहा है. बरहरवा प्रखंड में लोग शिवभक्ति में ओतप्रोत होकर विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक ले लिए कूच कर रहे हैं. चौथे सोमवारी के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध साहिबगंज जिले के बरहेट के शिवगादी धाम में सोमवारी की जलाभिषेक के लिए कांवरियों के कई जत्थे रवाना हो चुके हैं. 6 अगस्त की शाम को फरक्का में गंगा जल भर कर शुभम भगत के नेतृत्व में दर्जनों श्रद्धालुओं का एक जत्था भी बहुचर्चित शिवगादी धाम में जलार्पण के लिए बोल बम के नारे लगाते हुए रवाना हुआ. सोमवार को शिवगादी धाम में जलाभिषेक के बाद सभी कांवरिया वापस गंगाघाट पहुंचेंगे. जहां मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन कर सोमवारी की पूजा संपन्न करेंगे. शुभम भगत ने बताया कि उनकी कवारियां टोली लगातार 12 वर्षों से बोलबम भक्ति पदयात्रा करती आ रही है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-barharwa-sdpo-did-surprise-inspection-of-checkpoints/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : बरहरवा एसडीपीओ ने चेकनाकों का किया औचक निरीक्षण [wpse_comments_template]
साहिबगंज : चौथे सोमवारी के लिए कांवरियों का जत्था शिवगादी धाम में जलार्पण के लिए रवाना

Leave a Comment