Search

साहिबगंज : महिंद्रा फाइनेंस के कर्मी पर रुपये गबन का आरोप

Sahibganj : महिंद्रा फाइनेंस के कर्मी पर रुपये गबन का आरोप लगा है. कंपनी के कार्यालय में एरिया कलेक्शन मैनेजर मुकेश कुमार साह ने अपने ही कर्मी पर गबन का आरोप लगाते हुए जिरवाबाड़ी ओपी में आवेदन दिया है. इसे भी पढ़ें - हिजाब">https://lagatar.in/hijab-controversy-students-approach-supreme-court-bjp-leader-says-anti-national/">हिजाब

विवाद : छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, बीजेपी नेता ने बताया देशद्रोही

कलेक्शन एक्सक्यूटिव के रूप में काम कर रहा था

उसने बताया गया है कि महिंद्रा फाइनेंस कंपनी में बक्सर जिले के छोटका गांव निवासी आनंद तिवारी 2017 से साहिबगंज शाखा में कलेक्शन एक्सक्यूटिव के रूप में काम कर रहा था. 13 मार्च को कलेक्शन करने के लिए निकला. इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. उनका दोनों मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. उनके घर वालों के नंबर पर फोन करने पर भी कोई जवाब या जानकारी नहीं दी. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/first-ramayana-university-will-open-in-bihar-soon-12-acres-of-land-has-been-identified/">बिहार

में जल्द खुलेगा पहला रामायण विश्वविद्यालय, 12 एकड़ जमीन चिन्हित

कंपनी के साथ धोखाधड़ी की है

आनंद तिवारी के पास कंपनी का 2,22,180 रुपये है. उसने कंपनी के साथ धोखाधड़ी की है. ग्राहकों वसूली गई राशि का गबन कर लिया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसे भी पढ़ें - होलिका">https://lagatar.in/the-shadow-of-bhadra-on-holika-dahan-know-the-auspicious-time-and-method-of-worship/">होलिका

दहन पर ‘भद्रा’ का साया, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp