खाटू बाबा श्याम मंदिर में निशान अर्पित कर की गई पूजा-अर्चना
Sahibganj : मारवाड़ी परिवार की महिलाएं व पुरुषों ने परिवार की सुख-शांति को लेकर 27 अगस्त को चौक बाजार स्थित डाकिनाथ मंदिर से निशान शोभा यात्रा निकाली. यह शोभा यात्रा शहर के विभिन्न चौक-चौराहे से होते हुए यमुना दास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय के पीछे पुरुषोत्तम गली में स्थापित खाटू बाबा श्याम मंदिर में आकर संपन्न हुई. कार्यक्रम का नेतृत्व ज्योति अग्रवाल ने किया. मौके पर मंदिर में भक्तों ने 71 निशान अर्पित कर कीर्तन-भजन किया. निशान यात्रा व पूजा का यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष एकादशी को की जाती है. कार्यक्रम में अंकित केजरीवाल, सूरज शर्मा, सौरभ अग्रवाल, सरोज चौधरी, सोनी चौधरी, पिंकी गोयल, निशा सुरेखा, प्रियंका तंबाकू वाला, बीना अग्रवाल सहित अन्य लोग शामिल थे. यह">https://lagatar.in/ahibganj-woman-gave-birth-to-a-child-with-6-6-fingers-in-hands-and-feet/">यहभी पढ़ें: साहिबगंज : महिला ने हाथ-पैर में 6-6 अंगुलियों वाले बच्चे को दिया जन्म [wpse_comments_template]
Leave a Comment