Sahibganj : सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय में 9 सितंबर को ऊर्जा मित्रों की एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार राय ने की. इस दौरान ऊर्जा मित्रों को उपभोक्ताओं के लंबित बिलों की ज़्यादा से ज़्यादा वसूली करने का निर्देश दिया गया. साथ ही समय पर बिल जमा करने को लेकर उपभोक्ताओं को भी जागरूक करने पर भी ज़ोर दिया गया. बैठक में विद्युत विभाग के जेई सुरजीत उपाध्याय, वैभव इंटरप्राइजेज लिमिटेड के एजाजुल हुसैन, ऊर्जा मित्र फिरोज़ अंसारी, अशोक कुमार, संजीव कुमार साह, जाहिद नसीम, परवेज अंसारी, सूरज कुमार सहित अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-mining-task-force-demolished-8-crushers-2-mines-were-measured/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : खनन टास्क फोर्स ने 8 क्रशर को किया ध्वस्त, 2 खदानों की हुई गई मापी [wpse_comments_template]
साहिबगंज : उर्जा मित्रों के साथ सहायक अभियंता ने की बैठक











































































Leave a Comment