Search

साहिबगंज : बोरियो बीआरसी भवन मे दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन

Sahibganj : समग्र शिक्षा अभियान के समावेशी शिक्षा के तहत 20 सितंबर को दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन बीआरसी भवन बोरियो में किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख शांति बास्की और उप प्रमुख कैलाश प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. शिविर में प्रखंड के 6-18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों की जांच की गयी. जांच के बाद व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, बैशाखी, कैलिपर्स, हियरिंग एड सहायक सामग्री के लिए चयन किया गया. नवम्बर माह में चयनित 30 स्कूली दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण किया जाएगा. मौके पर पूर्व प्रमुख मंडल मरांडी, बीपीओ मनीष कुमार, मो. खालिद हुसैन, एलिम्पको भुवनेश्वर (ओड़िसा) की डॉ.स्वाति (पीएनओ), डॉ.अभिनाश कुमार (कान), डॉ.राजन पाण्डेय (पीएनओ), डॉ.सुधीर (पीएनओ), बीआरपी आशुतोष कुमार, रामजीत मुर्मू, रिसोर्स टीचर रमेश कुमार, ब्यूटी कुमारी, पंकज कुमार,  मोतिऊर अंसारी, राकेश कुमार, जेठा मरांडी व अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-cm-hemant-soren-who-reached-patna-said-the-government-will-continue-to-take-strong-and-big-decisions/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : पतना पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, सरकार आगे भी मजबूत और बड़े फ़ैसले लेती रहेगी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp