विधानसभा में BJP व TMC विधायक में हुई मारपीट, असित मजूमदार अस्पताल में भर्ती, 5 विधायक सस्पेंड
मनिहारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई
हादसे का शिकार बने ट्रक चालक मोहम्मद जुबेर के पिता मोहम्मद खलील के बयान पर बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं गोड्डा के राजेश यादव, महागामा के मोहम्मद परवेज एवं पीरपैंती भागलपुर के बाबूपुर का मोहम्मद अख्तर का पता नहीं चल पाया है. झारखंड सरकार के निर्देश पर मामले की जांच के लिए अपर समाहर्ता के नेतृत्व में 4 सदस्य टीम का गठन किया गया है. इसे भी पढ़ें - सीएम">https://lagatar.in/despite-the-orders-of-the-cm-no-action-was-taken-against-the-police-officer-who-beat-up-the-tribal-youth/">सीएमके आदेश के बावजूद आदिवासी युवक की पिटाई करने वाले पुलिस अधिकारी पर नहीं हुई कार्रवाई
संसाधन के अभाव में राहत एवं बचाव कार्य नहीं किया जा सका
रविवार को संसाधन के अभाव में राहत एवं बचाव कार्य नहीं किया जा सका, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण गंगा नदी में समाये ट्रक को निकालने की चुनौती है, जिसको निकालने के लिए बड़े क्रेन की आवश्यकता है. दुर्घटना में गंगा में समाये ट्रकों में तीन लापता लोगों के शव होने की उम्मीद जताई जा रही है. झारखंड के एनडीआरएफ की टीमें गुरुवार की रात हुई मालवाहक जहाज हादसे के बाद लगातार राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. अब तक की जानकारी के अनुसार कुल छह ट्रक नदी के अंदर समाए हुए बताए जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें - क्रिप्टोकरेंसी">https://lagatar.in/from-cryptocurrency-to-post-office-many-rules-will-change-from-april-1-there-will-be-a-direct-impact-on-the-pocket/">क्रिप्टोकरेंसीसे लेकर पोस्ट ऑफिस तक, 1 अप्रैल से बदल जायेंगे कई नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर [wpse_comments_template]