Search

साहिबगंज : सोये वृद्ध की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Sahibganj : तालझारी थाना क्षेत्र के नीमघुट्टू गांव में सोये अवस्था में गला रेतकर वृद्ध की हत्या कर दी गई. वृद्ध की पहचान गुरु बाबा ठाकुर तुरी के रुप में हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है. इसे भी पढ़ें - लालू">https://lagatar.in/lalus-health-is-getting-worse-day-by-day-central-government-should-release-tej-pratap-yadav/">लालू

की सेहत दिन प्रतिदिन हो रही खराब, केंद्र सरकार करें रिहा- तेजप्रताप यादव

क्या है मामला

नीमघूट्टू गांव के ठाकुर तुरी ( 75) मंगलवार की रात भोजन करने के बाद घर के बाहर बरामदे में सो गया था. इसी दौरान रात को गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई. उधर घटना की सूचना बुधवार सुबह मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. मृतक के परिजनों का कहना है कि रात को हमलोग घर के अंदर सोए थे. बाहर बरामदे पर ठाकुर तुरी सोया था. सुबह नींद से जगने पर देखा तो उनका गला रेता हुआ है. इधर,इस मामले में पुलिस कई एंगल पर जांच कर रही है. मृतक के पुत्र शिवलाल दूरी के बयान पर तालझारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. हत्या कारण अबतक साफ नहीं है. इसे भी पढ़ें - Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-30-thousand-nato-soldiers-are-doing-maneuvers-on-the-russian-border-world-war-is-looming/">Russia-Ukraine

War: रूस बॉर्डर पर नाटो के 30 हजार सैनिक कर रहे युद्धाभ्यास, मंडरा रहा है विश्वयुद्ध का साया! [wpdiscuz-feedback id="lpt8c61898" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp