की सेहत दिन प्रतिदिन हो रही खराब, केंद्र सरकार करें रिहा- तेजप्रताप यादव
क्या है मामला
नीमघूट्टू गांव के ठाकुर तुरी ( 75) मंगलवार की रात भोजन करने के बाद घर के बाहर बरामदे में सो गया था. इसी दौरान रात को गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई. उधर घटना की सूचना बुधवार सुबह मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. मृतक के परिजनों का कहना है कि रात को हमलोग घर के अंदर सोए थे. बाहर बरामदे पर ठाकुर तुरी सोया था. सुबह नींद से जगने पर देखा तो उनका गला रेता हुआ है. इधर,इस मामले में पुलिस कई एंगल पर जांच कर रही है. मृतक के पुत्र शिवलाल दूरी के बयान पर तालझारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. हत्या कारण अबतक साफ नहीं है. इसे भी पढ़ें - Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-30-thousand-nato-soldiers-are-doing-maneuvers-on-the-russian-border-world-war-is-looming/">Russia-UkraineWar: रूस बॉर्डर पर नाटो के 30 हजार सैनिक कर रहे युद्धाभ्यास, मंडरा रहा है विश्वयुद्ध का साया! [wpdiscuz-feedback id="lpt8c61898" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment