Sahibganj: अपरिहार्य कारणों के चलते स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का 3 जनवरी का साहिबगंज दौरा रद्द कर दिया गया है. डॉ. अंसारी ने बताया कि जिला उपायुक्त साहिबगंज हेमंत सती के पिताजी के आकस्मिक निधन के कारण साहिबगंज में प्रस्तावित ओपीडी, मेडिकल कॉलेज भूमि निरीक्षण और अन्य निर्धारित कार्यक्रमों को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अंसारी साहिबगंज जिले में स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल कॉलेज परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण करने वाले थे. हालांकि इस दुखद घटना के कारण उनके सभी कार्यक्रम फिलहाल स्थगित रहेंगे. डॉ. अंसारी ने नागरिकों और अधिकारियों से सहयोग की अपील की है और बताया कि वह जल्द ही साहिबगंज दौरा पुनर्निर्धारित करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment