Sahibganj : साहिबगंज के जिरवाबाडी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. युवक की पहचान संजीव कुमार उर्फ छोटू यादव (18 वर्ष) के रूप में हुई. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर भट्टा गांव निवासी रामप्रवेश यादव का पुत्र था. मिली जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर छोटू यादव व तीन-चार युवकों में गाली-गलौज हुई थी. इसके बाद युवकों ने जिरवाबाडी थाना क्षेत्र के महादेवगंज माल गोदाम (रेक पॉइंट) के पास छोटू यादव को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल छोटू को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गये. अस्पताल के डॉ प्रशांत कुमार ने जांच कर युवक को मृत्यु घोषित कर दिया.
परिजनों ने बताया कि मामूली सी बात को लेकर शोभनपुर भट्टा गांव निवासी युवकों के साथ छोटू की माल गोदाम में कहा-सुनी हुई थी. युवकों ने गुस्से में आकर छोटू पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जानकारी मिलते ही नगर थाना इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाडी थाना प्रभारी शशि सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश पांडे सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. हमला करने वाले युवकों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment