Search

साहिबगंज : साक्षरता चौक के पास युवक की गोली मारकर हत्या

बाइक सवार दो युवक उसे सदर अस्पताल में छोड़कर भाग निकले

Sahibganj : साहिबगंज के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के साक्षरता चौक के समीप बदमाशों ने 20 सितंबर बुधवार की रात बीच सड़क पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान राकेश शर्मा (30) के रूप में की गई. वह काटरगंज चक्की टोला का रहने वाला था. घटना के बाद बाइक पर सवार दो युवक ग़ोली लगे युवक को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे और छोड़कर भाग निकले. डॉक्टरों ने जब देखा, तो युवक की मौत हो चुकी थी. उसकी छाती पर बाईं ओर ग़ोली लगने का ज़ख्म था. वारदात की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राजेंद्र दूबे, सदर इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी प्रणित पटेल, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और एक ज़िंदा कारतूस बरामद किया है. घटना की खबर पूरे इलाके में तेजी से फैली. जानकारी मिलते ही काटरगंज चक्की टोला निवासी गुड्डू शर्मा सदर अस्पताल पहुंचा और मृतक की पहचान अपने भाई राकेश शर्मा के रूप में की. राकेश कारपेंटर का काम करता था.गुड्डू शर्मा ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है. मां कविता देवी व बहन भी अस्पताल पहुंचीं. दोनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है्. थाने में उससे पूछताछ की जा रही थी. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-mastermind-of-robbery-worth-rs-5-crore-gulab-sah-arrested-rs-77-lakh-recovered/">गिरिडीह

: 5 करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड गुलाब साह गिफ्तार, 77 लाख रुपये बरामद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp