Search

स्पेशल चाइल्ड के लिए कुछ भी करने में सेल प्रबंधन को खुशी होगी : BSP डायरेक्टर इनचार्ज

Bokaro: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बोकारो इस्पात नगर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका आयोजन स्पेशल ओलंपिक भारत संस्था ने किया. इसमें दिव्यांग बच्चों ने कला का प्रदर्शन किया. बच्चों ने जॉगिंग कर गिनीज बुक रिकॉर्ड में संस्था का नाम दर्ज करवाया. इस कार्यक्रम में बोकारो स्टील प्लांट (BSP) के निदेशक प्रभारी अमलेंदु प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=PYc8yhI0nxU

इस अवसर पर 75वें अमृत महोत्सव के तहत देशभर के 75 शहरों में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें एक साथ 7 हजार 5 सौ दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया. एक साथ इतनी संख्या में एक समय में जॉगिंग कर रिकॉर्ड बनाया. इसके अलावा कार्यक्रम में आशा लता दिव्यांग विकास केंद्र के बच्चों ने एक से एक कार्यक्रम पेश किये. बच्चों ने लोगों को खुशहाल जीवन जीने का संदेश दिया. इस बीच दिव्यांग बच्चों का चिकित्सकों द्वारा जांच कर डाटा तैयार किया गया. इसे भी पढ़ें-   गैर-जवाबदेह">https://lagatar.in/modi-government-is-irresponsible-and-opaque-if-10-goods-is-found-for-50-rupees-it-will-be-called-loot-not-inflation-congress/">गैर-जवाबदेह

और अपारदर्शी है मोदी सरकार, 10 का सामान 50 रुपये में मिले तो इसे महंगाई नहीं, लूट कहेंगे : कांग्रेस   
BSP डायरेक्टर इनचार्ज अमलेंदु प्रकाश ने कहा कि बोकारो ही नहीं आसपास के जिले के दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जो भी आधारभूत संरचना की आवश्यकता होगी प्लांट प्रबंधन उसकी व्यवस्था करेगा. उन्होंने कहा कि स्पेशल चाइल्ड के लिए कुछ भी करने में सेल प्रबंधन को खुशी होगी. कहा कि इन बच्चों ने अपनी मौन प्रस्तुति से हम सभी को हर परिस्थिति में खुश रहने का संदेश दिया है. हमें इन बच्चों से सीखने की आवश्यकता है. निदेशक प्रभारी ने दिव्यांग बच्चों के साथ जॉगिंग भी की. साथ ही उन्हें पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया. इसे भी पढ़ें-   देश">https://lagatar.in/rss-branches-will-start-in-every-village-of-the-country-blueprint-ready-in-presence-of-mohan-bhagwat-in-chintan-shivir/">देश

के हर गांव में शुरू होगी आरएसएस की शाखाएं, चिंतन शिविर में मोहन भागवत की मौजूदगी में खाका तैयार  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp