Lagatar desk : एक्टर सलमान खान के करीबी और वर्षों से उनके निजी बॉडीगार्ड रहे शेरा इस समय गहरे शोक में हैं. शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वे पिछले लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.
शेरा ने दी जानकारी
हाल ही में शेरा अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने पिता के निधन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अंतिम यात्रा आज शाम 4 बजे उनके निवास स्थान से निकलेगी. उनका पता 1902, द पार्क लग्जरी रेजीडेंस, ओशिवारा, अंधेरी वेस्ट, मुंबई.
सलमान खान के फैंस और बॉलीवुड से मिल रही सांत्वना
जैसे ही यह दुखद खबर सामने आई, सलमान खान के फैंस और कई बॉलीवुड हस्तियों ने शेरा को सांत्वना देना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर लोग शेरा के पिता के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें इस कठिन समय में हिम्मत बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment