Lagatar desk : एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी फिल्म 'घाटी' के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं. कृष जगरलामुदी के निर्देशन में बनी इस एक्शन ड्रामा फिल्म की रिलीज डेट दो बार टलने के बाद, अब मेकर्स ने इसकी नई रिलीज डेट और शानदार ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसने दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ा दिया है.
मेकर्स ने ट्रेलर के साथ किया ऐलान
फिल्म के ट्रेलर को बीते दिन मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा-घाटों की एक आवाज है. वो दहाड़ती है. वो बगावत करती है. वो गूंजती है. घाटी - खून, पसीने और पत्थर से गढ़ी एक कहानी. घाटी का ट्रेलर रिलीज. इसके साथ यह भी घोषणा की गई कि ‘घाटी’ की ग्रैंड रिलीज अब 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी.
'घाटी' का ट्रेलर एक्शन और विद्रोह की कहानी
ट्रेलर में अनुष्का शेट्टी को एक क्रूर, साहसी महिला के रूप में दिखाया गया है, जो अपने अधिकारों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.फिल्म की कहानी घाट के दुर्गम पहाड़ों में रहने वाले लोगों के अस्तित्व, विद्रोह और आजादी की लड़ाई पर आधारित है. इसमें बताया गया है कि कैसे एक समुदाय गुजारे के लिए गांजा तस्करी जैसे गैरकानूनी काम को अपनाता है, लेकिन बाद में उन्हें इसका दुष्परिणाम समझ आता है. इसके बाद अनुष्का और उनका गिरोह, उन ताकतवर लोगों से भिड़ने का निर्णय लेते हैं, जो उन्हें शोषण का शिकार बना रहे हैं.
रोल में दिखेंगे कई शेड्स
अनुष्का शेट्टी के फैंस के लिए यह ट्रेलर किसी ट्रीट से कम नहीं है. इसमें दमदार एक्शन सीक्वेंस, गहरा ड्रामा और थोड़ी बहुत रोमांटिक झलकियां भी हैं. ट्रेलर से यह भी साफ है कि अनुष्का का किरदार कई परतों वाला है, जिसमें शक्ति, संवेदना और विद्रोह तीनों के रंग हैं.
फिल्म की रिलीज डेट में हुआ बदलाव
पहले यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी.बाद में इसे 11 जुलाई 2025 तक टाल दिया गया.अब मेकर्स ने इसे 5 सितंबर 2025 को रिलीज करने का फैसला किया है.
बॉक्स ऑफिस क्लैश तय
फिल्म ‘घाटी’ में अनुष्का शेट्टी के साथ विक्रम प्रभु मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का संगीत नागवेल्ली विद्या सागर ने दिया है. यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर शिवकार्तिकेयन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मधरासी’ से टकराएगी, जो उसी दिन यानी 5 सितंबर 2025 को रिलीज हो रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment