Lagatar desk : एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और फिल्म निर्देशक राज निदिमोरु को हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर साथ देखा गया. दोनों एक ही कार में डिनर के लिए पहुंचे थे, और इस दौरान पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद करने की कोशिश की. हालांकि, राज इस दौरान कैमरों की मौजूदगी से नाराज नजर आए.
राज के एक्सप्रेशन बने चर्चा का विषय
जैसे ही पैपराजी ने दोनों की तस्वीरें लेने की कोशिश की, राज निदिमोरु के चेहरे पर नाराजगी साफ झलक रही थी. वहीं, सामंथा सादगी भरे अंदाज में नजर आईं. उन्होंने सफेद और नीली धारियों वाली स्वेटर पहनी थी और बिना मेकअप के भी उनका लुक काफी आकर्षक लग रहा था. राज हरे रंग की जैकेट और काली टोपी में नजर आए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस मुलाकात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं.हालांकि, सामंथा और राज ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.इससे पहले सामंथा ने राज के साथ डेट्रॉयट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसके बाद से दोनों के डेटिंग की अफवाहों को और बल मिला था.
श्यामाली डे की पोस्ट से फिर चर्चा में आया मामला
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज की एक्स पत्नी श्यामाली डे ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रहस्यमय पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था - जो बोओगे, वही काटोगे.इस पोस्ट को लोग इन अफवाहों से जोड़कर देख रहे हैं, हालांकि श्यामाली ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया है.
वर्कफ्रंट पर सामंथा और राज
सामंथा और राज पहले 'द फैमिली मैन 2' और 'सिटाडेल हनी बनी' जैसे प्रोजेक्ट्स में साथ काम कर चुके हैं.वर्तमान में सामंथा नेटफ्लिक्स की आगामी सीरीज 'रक्त ब्रह्मांड द ब्लडी किंगडम' में नजर आने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों हाल ही में एक साथ प्रॉपर्टी देखते हुए भी देखे गए थे.
अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं
फिलहाल, सामंथा और राज दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. सोशल मीडिया और पैपराजी की नजरों में आने के बावजूद, दोनों इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment