Search

समस्तीपुर : करिहारा पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव का माहौल

Samastipur :  बिहार के समस्तीपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां उजियापुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. 

 

अंधेरे का फायदा उठाकर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुखिया गुरुवार की रात पुराने पानी टंकी के पास स्थित एक कमरे के बाहर बैठे थे. वहां काफी अंधेरा था., जिसका फायदा हमलावरों ने उठाया  और मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली लगने से मुखिया की मौके पर ही मौत हो गई.

 

 

 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मौके से कई खोखे भी बरामद हुए हैं.

 

आपसी रंजिश में हत्या की आशंका

फिलहाल मुखिया के हत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया में यह आपसी वर्चस्व और पुरानी रंजिश का मामला प्रतीत होता है. हालांकि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. 

 

जल्द आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तार

समस्तीपुर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही हत्या के कारण और इसमें शामिल लोगों की पहचान कर ली जाएगी. फिलहाल कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस जल्द से जल्द जांच कर घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करेगी. 

 

मुखिया का खुद भी रहा है आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार, मुखिया मनोरंजन गिरी खुद भी आपराधिक मामलों में नामजद रहे हैं. कुछ दिन पहले ही उनके गांव के एक युवक बिक्रम गिरी की हत्या हुई थी, जिसमें मनोरंजन गिरी को अभियुक्त बनाया गया था और तभी से वे पुलिस की नजर से फरार चल रहे थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp