Samastipur : समस्तीपुर में भू-माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इन लोगों ने नाक में दम कर रखा है. साफ सुथरी जमीन को भी विवादित बनाकर उसपर अवैध कब्जा किए जाने का सिलसिला जारी है. इसी दरम्यान 13 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है, जो जमीन पर कब्जा करने के लिए आए थे.
समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना के मोहनपुर में रात करीब 11 बजे मुख्य सड़क पर स्थित एक दो कट्ठा के प्लॉट पर अवैध कब्जा करने के लिए 30 से 35 हथियारबंद अपराधियों को लेकर भू-माफिया जुटे थे. बाउंड्रीवाल के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे लेकिन इसकी सूचना पर सदर डीएसपी संजय पांडे के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए 13 बदमाशो को दबोच लिया.
जबकि बाकी अपराधी भागने में सफल रहे. इन बदमाशों के पास से 4 बाइक और कई मोबाइल जब्त किए गए है. इस मामले पर डीएसपी ने बताया कि जेल में बंद एक कुख्यात मास्टर माइंड अपराधी और एक सफेदपोश भू-माफिया की योजना से इस जमीन पर कब्जा किया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने समय पर छापेमारी कर इसे विफल कर दिया. पुलिस अन्य लोगो की गिरफ्तारी और उनके अवैध कारोबार से अर्जित सम्पत्ति की जब्ती के लिए भी कारवाई कर रही है.
Leave a Comment