आयोग का फरमान, पांच राज्यों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक एग्जिट पोल पर रोक, नियम तोड़ा तो मिलेगी सजा
शनिवार देर रात हत्या को दिया गया अंजान
लोगों ने बताया कि पुजारी बैजनाथ झा शनिवार को शाम के वक्त दलसिंहसराय से लौट कर आये थे औऱ उसके बाद मंदिर पर ही थे. उनके पड़ोस में एक भोज का आयोजन किया गया था जिसमें उन्हें जाना था. जिसके बाद परिजन उसे लगातार फोन करने लगे और उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया तो उनका बेटा काली मंदिर पर उन्हें बुलाने के लिए रात के 10 बजे पहुंचा. जब वह मंदिर के अंदर प्रवेश किया तो वहां की स्थिती देखकर दंग रह गये. इसे भी पढ़ें - काजोल">https://lagatar.in/kajols-corona-report-positive-shared-the-photo-on-insta-and-wrote-miss-you-nysa/">काजोलकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, इंस्टा पर फोटो शेयर कर लिखा-Miss You Nysa
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
परिजनों ने इसकी सूचना विभूतिपुर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच के शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. ग्रामीण भी इस पूरे मामले की निष्पक्षता पूर्वक जांच कराने की मांग कर रहे हैं. हत्या क्यों और किसने की इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/many-murders-have-already-happened-in-the-area-considered-to-be-high-security-zone-of-ranchi/">रांचीके हाई सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले इलाकों में पहले भी हो चुकी है कई हत्याएं [wpse_comments_template]

Leave a Comment