Search

समस्तीपुर : ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा की गोली मारकर हत्या

Samastipur : बिहार के समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर थाना के परसा पंचायत उत्तरबरी टोला में सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. छात्रा के सीने पर गोली मारी गई है. मृतक छात्रा बीपीएससी की तैयारी कर रही थी, जो परसा पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी विनय कुमार की पुत्री गुड़िया कुमारी (19 वर्ष) थी. 

जानकारी के मुताबिक बीपीएससी की तैयारी के लिए वो दरभंगा जिला के बहेड़ी पढ़ाई करने के लिए रोजाना जाया करती थी. सोमवार को भी वहीं पढ़ने के लिए जा रही थी, उसी दौरान उसे मार दिया गया. परिजनों के मुताबिक शहर के एंजेल हाई स्कूल के टीचर के जरिए बराबर उसे धमकी दी जा रही थी. दो-तीन महीना पहले ही शिवाजीनगर थाना को भी आवेदन दिया गया था और मामले की जानकारी दी गई थी. 

 

बताया जाता है कि मृतका की बहन सपना कुमारी के साथ आरोपी शिक्षक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोप है कि परिजनों के जरिए आवेदन दिए जाने के बावजूद थाना ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. मिलने के बाद स्थानीय थाना के बड़ा बाबू को आवेदन दिया गया था. जिसका कोई रिसिविंग नहीं मिला था और ना ही कोई एक्शन लिया गया. एंजल स्कूल वाले लड़के से बात भी पुलिस ने की थी, लेकिन दो महीने बाद उसे गोली मार दी गई.

 

घटनास्थल पर मौजूद रोसड़ा डीएसपी संजय सिन्हा ने कहा कि पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच के बाद ही मामले के बारे में बताया जाएगा. गोली मारकर भागने वाले की तलाश में पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp