Search

समस्तीपुर : बहुचर्चित बैंक लूटकांड का मुख्य आरोपी हथकड़ी सहित फरार

Samastipur :  जिले में एक बार फिर पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है. बहुचर्चित बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूटकांड का मुख्य आरोपी चंदू पासवान हथकड़ी सहित नगर थाना से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे थाना परिसर में ही रखा था. इसी दौरान शुक्रवार को पेशाब करने का बहाना बनाकर वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया. 

 

एक माह में पुलिस हिरासत से भागे पांच अपराधी

यह घटना पिछले एक महीने में पुलिस हिरासत से फरारी का पांचवां मामला है. इससे पहले 28 मई को कोर्ट परिसर से रिलायंस ज्वेलर्स लूटकांड में शामिल चार अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले थे. बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं ने जिले की पुलिस व्यवस्था और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

 

 ग्राहक बनकर लूट की घटना को दिया अंजाम

बता दें कि 7 मई को काशीपुर क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में बाइक सवार अपराधी ग्राहक बनकर घुसे और करीब 5 करोड़ का सोना और 15 लाख नकद लूटकर फरार हो गये थे. इस मामले की जांच में जुटी एसटीएफ और नगर थाना पुलिस ने 19 जून को वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर से चंदू पासवान को गिरफ्तार किया था.

 

दोबारा गिरफ्तारी के लिए चल रहा तलाशी अभियान

पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंदू से पूछताछ के आधार पर कई अहम सुराग हाथ लगे थे और अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही थी. लेकिन इससे पहले ही चंदू फरार हो गया. सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि उसके खिलाफ हिरासत से फरारी का अलग से केस दर्ज किया गया है. उसे दोबारा गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. 

 

Follow us on WhatsApp