Search

सैमसंग ग्लोबल एक्सपर्ट्स 2025 भारतीय भाषा व संस्कृति ट्रेनिंग प्रोग्राम संपन्न

Ranchi : सीयूजे में 8 दिवसीय सैमसंग ग्लोबल एक्सपर्ट्स 2025 भारतीय भाषा और संस्कृति ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन रक्षा बंधन के अवसर पर हुआ. समापन समारोह में भारत के 28 अलग-अलग राज्यों के 28 भाषाओं में प्रस्तुत 28 गानों ने कार्यक्रम को खास बनाया. इस कार्यक्रम में कोरियाई भाषा विभाग के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया जिनकी प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Uploaded Image

 

समारोह के दौरान एक प्रतिभागी ने भारत के अपने अनुभवों को बेहद सुंदर तरीके से साझा करते हुए कहा भारत में बिताया गया समय और यहां की भाषा, संस्कृति और संगीत की ट्रेनिंग ने हमारे दृष्टिकोण को पूरी तरह से बदल दिया है. उन्होंने यह भी वादा किया कि वे अगले वर्ष फिर भारत आकर और अधिक सीखने के लिए उत्सुक हैं.

 

कोरियाई प्रतिभागी जाई यंग ने हिंदी में अपने अनुभव को साझा किया और भारतीय संस्कृति की गहराई की सराहना की. कार्यक्रम का एक खास हिस्सा था जब कोरियाई प्रतिभागियों को भारत के भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षा बंधन के पर्व के दौरान राखी बांधी गई. सीयूजे की छात्राओं ने कोरियाई प्रतिभागियों को राखी बांधकर भाई-बहन के रिश्ते की महत्वपूर्ण भावना को व्यक्त किया.

 

समापन समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रमुखों की उपस्थिति रही जिसमें प्रो मनोज कुमार डीन अकादमिक, डॉ बीबी मिश्रा परीक्षा नियंत्रक, प्रो. श्रेया भट्टाचार्जी अध्यक्ष भाषा संकाय, प्रो रबिंद्रनाथ शरमा सुदूर पूर्व विभागाध्यक्ष शामिल थे. सभी ने इस कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जताई और भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp