पुलिस ने पासिंग धंधे का किया खुलासा, दो गिरफ्तार
आवश्यक वस्तु लाने वालों को मिले छूट
श्री अखौरी ने सरकार द्वारा खुदरा और थोक व्यापारियों को एमएसएमई उद्यम में शामिल करने के फैसले पर प्रसन्नता जतायी. उन्होंने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कार्य में संलग्न मालवाहक वाहनों को शहर में नो एंट्री से छूट देने की मांग की. साथ ही यह भी कहा कि एफएमसीजी टेडर्स को राज्य सरकार द्वारा वेयरहाउस के लिए सरकारी दर पर जमीन उपलब्ध करायी जाए ताकि डिस्ट्रीब्यूटरशिप व्यापार निर्बाध रूप से संचालित हो सके. इसे भी पढ़ें -दुर्गा">https://lagatar.in/decision-in-the-meeting-of-durga-puja-committees-this-year-also-the-fair-will-not-be-organized/">दुर्गापूजा समिति की बैठक में निर्णय, इस साल भी मेले का नहीं होगा आयोजन
आमसभा में चुने गये पदधारी
इससे पूर्व आज हुई आमसभा में सर्वसम्मति से संजय अखौरी को जेसीपीडीए का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. साथ ही कृष्ण कुमार अग्रवाल को उपाध्यक्ष, रौनक पोद्दार को सचिव, पंकज तिवारी एवं कृष्ण कुमार बलदेवा को संयुक्त रुप से सह सचिव और अरविंद पोद्दार को कोषाध्यक्ष बनाया गया. चुनाव पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद जालान एवं मनोज नरेडी ने संयुक्त रूप से जेसीपीडीए के 12 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी समिति के गठन की भी घोषणा की. इसे भी पढ़ें -गोलमुरी">https://lagatar.in/golmuri-the-executive-committee-of-the-new-management-committee-of-cp-committee-middle-school-took-oath/">गोलमुरी: सीपी समिति मध्य विद्यालय की नई प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी ने ली शपथ
Leave a Comment