Search

जेसीपीडीए के नये अध्यक्ष बने संजय अखौरी, कहा - एफएमसीजी ट्रेडर्स की समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा

Ranchi : एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स )  ट्रेडर्स  की समस्याओं के समाधान में झारखड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (जेसीपीडीए) सक्रिय भूमिका निभायेगा. यह बात जेसीपीडीए के नये अध्यक्ष संजय अखौरी ने रविवार को  कही. श्री अखौरी ने कहा कि कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में स्थानीय व्यापारियों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करायी हैं. हमारे प्रयासों का ही परिणाम है कि महामारी के दौरान भी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होती रही और कहीं भी उहापोह की स्थिति नहीं बनी. इसे भी पढ़ें -दुमका">https://lagatar.in/dumka-police-exposed-the-passing-business-two-arrested/">दुमका

पुलिस ने पासिंग धंधे का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

आवश्यक वस्तु लाने वालों को मिले छूट

श्री अखौरी ने  सरकार द्वारा खुदरा और थोक व्यापारियों को एमएसएमई उद्यम में शामिल करने के फैसले पर प्रसन्नता जतायी. उन्होंने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कार्य में संलग्न मालवाहक वाहनों को शहर में नो एंट्री से छूट देने की मांग की. साथ ही यह भी कहा कि एफएमसीजी टेडर्स को राज्य सरकार द्वारा वेयरहाउस के लिए सरकारी दर पर जमीन उपलब्ध करायी जाए ताकि डिस्ट्रीब्यूटरशिप व्यापार निर्बाध रूप से संचालित हो सके. इसे भी पढ़ें -दुर्गा">https://lagatar.in/decision-in-the-meeting-of-durga-puja-committees-this-year-also-the-fair-will-not-be-organized/">दुर्गा

पूजा समिति की बैठक में निर्णय, इस साल भी मेले का नहीं होगा आयोजन

आमसभा में चुने गये पदधारी

इससे पूर्व आज हुई आमसभा में सर्वसम्मति से संजय अखौरी को जेसीपीडीए का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. साथ ही कृष्ण कुमार अग्रवाल को उपाध्यक्ष, रौनक पोद्दार को सचिव, पंकज तिवारी एवं कृष्ण कुमार बलदेवा को संयुक्त रुप से सह सचिव और अरविंद पोद्दार को कोषाध्यक्ष बनाया गया. चुनाव पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद जालान एवं मनोज नरेडी ने संयुक्त रूप से जेसीपीडीए के 12 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी समिति के गठन की भी घोषणा की.  इसे भी पढ़ें -गोलमुरी">https://lagatar.in/golmuri-the-executive-committee-of-the-new-management-committee-of-cp-committee-middle-school-took-oath/">गोलमुरी

: सीपी समिति मध्य विद्यालय की नई प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी ने ली शपथ

सदस्यों ने जतायी चिंता

जीएसटी आने के बाद से प्रदेश में बड़ी बड़ी कंपनियों का सीएनएफ राज्य से बिहार व पश्चिम बंगाल शिफ्ट होने पर भी सदस्यों ने चिंता जतायी. कहा गया कि राज्य सरकार को कंपनियों की डिपो झारखंड में स्थापित करने के लिये पहल करनी चाहिए. जिससे रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा. सदस्यों ने एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर की वर्तमान लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने की भी मांग की. मौके पर प्रमोद श्रीवास्तव, अशोक मंगल समेत अन्य लोग मौजूद रहे. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp