Search

आरजेडी सुप्रीमो से मिले संजय प्रसाद यादव, झारखंड में संगठन मजबूती का टास्क

Ranchi: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से झारखंड राजद के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने दिल्ली में मुलाकात किया है. लालू ने झारखंड में संगठन को मजबूत बनाने का टास्क दिया है. साथ ही प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाने को लेकर भी निर्देश दिया है. पार्टी के प्रधान महासचिव संजय ने कहा कि वर्तमान में झारखंड में पंचायत से प्रदेश तक संगठन की स्थिति और सदस्यता अभियान की वर्तमान स्थिति से पार्टी सुप्रीमो को अवगत कराया है. साथ ही 20 मार्च को आयोजित होने वाली राज्य कार्यकारिणी की बैठक को लेकर भी पार्टी सुप्रीमो को जानकारी दी है. इसे पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/14287-hiv-positive-patients-in-jharkhand-pension-to-only-3800/">झारखंड

में 14287 HIV पॉजिटिव मरीज, पेंशन महज 3800 को ?

संगठन होगा मजबूत तभी लड़ी जाएगी लड़ाई

पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता डॉ मनोज ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अभी से ही चुनाव की तैयारी में लगने का निर्देश दिया है. साथ ही गांव-गांव में जाकर गरीब,शोषित और वंचितों के दर्द और उनके हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने का निर्देश दिया है. संगठन मजबूत होगा तभी आगे की लड़ाई लड़ी जा सकती है. इसे भी पढ़ें-बीमार">https://lagatar.in/committee-formed-for-transfer-of-sick-teachers-will-consider-the-application/">बीमार

शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए बनी कमेटी, आवेदन पर करेगी विचार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp