Search

संजय राउत का दावा,मुंबई को केंद्र शासित राज्य बनाने की तैयारी! कहा, मेरे पास सबूत, भाजपा रच रही साजिश

MumbaI :शिवसेना नेता संजय राउत ने आज शुक्रवार को मुंबई को लेकर सनसनीखेज दावा किया. भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की साजिश रची जा रही है इस में सबूत होने का भी दावा राउत ने किया. कहा कि इस आशय का एक प्रेजेंटेशन केंद्रीय गृह मंत्रालय में प्रस्तुत किया गया है. मुंबई में पत्रकारों से चर्चा करते हुए संजय राउत ने आरोप लगाया कि भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया और पार्टी नेताओं, बिल्डरों, व्यापारियों का एक समूह इस साजिश का हिस्सा हैं. इसे भी पढ़ें : बेंगलुरू">https://lagatar.in/bengaluru-in-the-midst-of-examinations-six-schools-received-emails-bombs-were-planted-stir-search-operation-continued/">बेंगलुरू

: परीक्षा के बीच छह स्कूलों को ईमेल आया, बम प्लांट किये गये हैं, हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  इस घटनाक्रम से वाकिफ हैं

मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बारे में एक प्रस्तुति (इस समूह द्वारा) एमएचए को दी गयी है. कहा कि बैठकें भी हुई हैं. इस उद्देश्य के लिए धन जमा किया जा रहा है. राउत के अनुसार यह सब पिछले दो माह से चल रहा है. मैं जो कह रहा हूं उसे साबित करने के लिए मेरे पास सबूत हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी इस घटनाक्रम से वाकिफ हैं. इसे भी पढ़ें : केरल">https://lagatar.in/kerala-congress-leader-kv-thomass-rebellious-attitude-sonia-madam-do-whatever-you-want-will-go-to-cpims-program/">केरल

: कांग्रेस नेता केवी थॉमस के बागी तेवर, सोनिया मैडम को जो करना है कर लें ! CPIM के प्रोग्राम में जाऊंगा…

संजय राउत का दावा, सोमैया जा सकते हैं इस मामले में अदालत

संजय राउत ने दावा किया कि अगले कुछ माह में किरीट सोमैया के नेतृत्व वाला समूह यह कहते हुए कोर्ट जा सकता है कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मराठी लोगों का प्रतिशत बहुत कम हो गया है, इसलिए महानगर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाना चाहिए. राउत ने कहा कि सोमैया इससे पूर्व मराठी को स्कूलों में अनिवार्य भाषा बनाने के राज्य सरकार के निर्णय को भी चुनौती दे चुके हैं. शिवसेना-भाजपा के बीच इन दिनों जबर्दस्त रार चल रही है. संजय राउत व सोमैया के बीच जुबानी जंग अदालत तक पहुंच चुकी है. राउत ने सोमैया पर आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए चंदा जुटाने व उसमें धांधली के आरोप लगाये हैं. इस मामले में एक पूर्व सैन्यकर्मी ने मुंबई के ट्रॉम्बे थाने में सोमैया के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp