Latehar: जिला मुख्यालय से सटे के होटवाग ग्राम निवासी संतोष यादव (40) चलती ट्रेन से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं. वह अपने साथियों के साथ काम करने केरल जा रहे थे. परिजनों ने बताया कि संतोष यादव पिछले 21 दिसंबर को अपने साथियों के साथ धनबाद स्टेशन से अलाप्पुझा एक्सप्रेस ट्रेन में विशाखापत्तनम जाने के लिए सवार हुए थे.
साथियों ने बताया कि वे 22 दिसंबर की सुबह करीब 06:00 बजे के बाद से वे चलती ट्रेन से लापता हो गए. ट्रेन में काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका. उसके बाद से परिजन काफी चिंतित हैं. परिजन उस ट्रेन के रूट में उनकी खोजबीन कर रहे हैं. यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उस तिथि को ट्रेन से गिर कर किसी की मौत तो नहीं हुई.
परिजनों ने संतोष यादव के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी मोबाइल नंबर 9798376797 या 8252181283 पर संपर्क कर सूचना देने की अपील की है. परिजन भी किसी अनहोनी की आशंका से आतंकित हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment