Ranchi : सीबीआई ने सरायकेला पोस्ट ऑफिस के पोस्टल असिस्टेंट और इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. दोनों अधिकारी रंजन दास को ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद पर योगदान स्वीकार करने के लिए घूस ले रहे थे. इन दोनों अधिकारियों को आज सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जायेगा.
रंजन दास ने सीबीआई से यह शिकायत की थी कि उसका चयन GDS के पद पर हुआ है. लेकिन योगदान दिलाने के लिए 20 हजार रुपये घूस की मांग की जा रही है. पोस्टल असिस्टेंट ने घूस की रकम पोस्टल इंस्पेक्टर को देने के लिए मांगी थी.
जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद सीबीआई DSP कुलदीप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर योजना के तहत दोनों अधिकारियों के घूस लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार किया गया. कल हुई गिरफ्तारी के बाद दोनों के घर की तलाशी ली गयी. हालांकि तलाशी के दौरान कोई महत्वपूर्ण चीज नहीं मिली.
सीबीआई ने राज्य के नागरिकों से यह अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार के कार्यालयों यहा केंद्रीय उपक्रमों के कर्मचारियों द्वारा घूस मांगे जाने पर 9470590422 पर शिकायत करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment