Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग की ओर से स्वतंत्रता सेनानी, स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री और भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जीवन एवं योगदान पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. यह संगोष्ठी उर्दू विभाग के सेमिनार हॉल में 18 नवंबर को सुबह 10:30 बजे से होगी.
संगोष्ठी में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर अबुल कलाम आज़ाद के शिक्षा, राष्ट्र निर्माण और सांप्रदायिक सौहार्द के क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदानों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment