Saraikela : जिला कल्याण विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रेम चौधरी ने सोमवार देर रात अपने सरकारी क्वार्टर में आत्महत्या कर ली. मंगलवार सुबह उनका शव घर की छत से लटका हुआ मिला. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस घटना से संबंधित आगे की जांच में जुटी है.
खुदखुशी करने से पहले खोल दिए थे घर के सारे दरवाजे
जानकारी के अनुसार, प्रेम चौधरी गेस्ट हाउस कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर में अकेले रहते थे. उनके दो बच्चे (एक बेटी और एक बेटा) हैं, जो पढ़ाई के लिए घर से बाहर रहते हैं. सोमवार की रात प्रेम चौधरी ने अपने घर के सभी दरवाजे खुले छोड़ दिए और छत में लगी कड़ी के सहारे रस्सी से लटककर अपनी जान दे दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment