Saran (Chapra ) : सारण में बुधवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. यहां छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने सीआईएसएफ जवानों से भरी बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में बस में सवार 35 जवान घायल हो गए. सभी जवानों का प्रारंभिक उपचार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.
चुनाव ड्यूटी पर डोरीगंज जा रहे थे जवान
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से सभी जवान ट्रेन से चुनाव ड्यूटी पर बिहार आए थे और बस से डोरीगंज जा रहे थे. तभी सुबह करीब 3 बजे रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडेय छपरा गांव के पास में एकमा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बस को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
बस में कुल 40 जवान सवार थे, जिनमें से अधिकांश को चोटें आईं. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जवानों को बस से सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.
सभी का प्रारंभिक उपचार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. इसके बाद 28 जवानों को गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर किया गया है. जबकि शेष 7 जवानों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
तेज रफ्तार-ओवरलोडिंग के कारण हुआ हादसा
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार व ओवरलोडिंग के कारण हादसा हुआ है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है.
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की गंभीरता को देखते हुए सारण डीआईजी नीलेश कुमार, एसएसपी, एडीपीओ राजकुमार और रसूलपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी घायल जवानों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment