Ranchi : रांची के नामकुम स्थित लॉन बॉल्स स्टेडियम में तीन दिन तक चली इंटर स्कूल शूटिंग प्रतियोगिता का आज समापन हो गया. यह मुकाबला आर.के. आनंद मल्टी स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से 25 से 27 अगस्त तक आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में रांची के 10 स्कूलों के करीब 200 बच्चों ने अपना हुनर दिखाया.
सर्वश्रेष्ठ विद्यालय
पहला स्थान – सरला बिरला स्कूल
दूसरा स्थान – विवेकानंद विद्या मंदिर
तीसरा स्थान – सेंट जॉन्स स्कूल
बेस्ट खिलाड़ी बने
आर्यन सिंह (353/400 अंक)
इशित राज (347/400 अंक)
करन सिंह (316/400 अंक)
आरव साहू (260/400 अंक)
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आचार्यकुलम स्कूल के स्वामी दिव्यदेव मौजूद थे. वहीं झारखंड सेपक टकरा एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय साहू और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे भी खास मेहमान रहे.
इन सभी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में आर.के. आनंद मल्टी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के शूटिंग कोच प्रत्युष कुमार सिंह की अहम भूमिका रही.
Leave a Comment