Search

सरयू राय ने दी इरफान अंसारी को दी नसीहत, कहा - मकड़जाल में फंसने से बचें

Ranchi : विधायक सरयू राय ने रिम्स निदेशक प्रकरण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को नसीहत दी है. कहा है कि रिम्स निदेशक को हटाने की मुहिम का संदेश राज्यहित में नहीं है. इसपर रोक लगाने का आदेश दें, स्थानीय सांसद व विधायक का अभिमत मानें. मकड़जाल में फंसने से बचें. बे-बात की बात को दूर तक ले जाना व्यवहारिक नहीं है. यदि कोई अनियमितता है तो उसके विरुद्ध कारवाई ज़रूर करें.

 

 

 

निदेशक से शोकॉज को दी है चुनौती


रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार ने स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भेजे गए शोकॉज नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. डॉ. राजकुमार ने आरोप लगाया है कि शोकॉज नोटिस दुर्भावनापूर्ण है और उन्हें पद से हटाने की साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि जिन बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है, वे सभी कार्य रिम्स की नियमावली और शासी परिषद के निर्णयों के तहत किए गए हैं.

 

इस्तीफे की पेशकश


डॉ. राजकुमार ने कहा कि यदि आरोप सिद्ध हो जाएं, तो वे खुद इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने हाईकोर्ट से अपील की है कि जब तक मामला लंबित है, उनके खिलाफ कोई अग्रिम कार्रवाई न की जाए. वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अभी तक इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि वे अपने आरोपों को साबित करने के लिए कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे.

Follow us on WhatsApp