Search

सरयू ने कृषि बाजार समिति के खस्ता हाल का उठाया मुद्दा, बादल ने कहा- विधयेक ला रहे हैं, जल्द होगा सुधार

Ranchi : झारखण्ड विधानसभा में गुरुवार को विधायक सरयू राय ने कृषि बाजार समिति के खास्ता हाल का मुद्दा उठाया. सरयू राय ने झारखंड में कृषि उत्पादन बाजार समिति और सहकारिता एवं सावर्जनिक बाजार सरंचनाओं का ढांचा मृतप्राय: हो गया है. जिसके कारण किसानों को उनके उत्पादकों का खुले बाजार में वाजिब दाम नहीं मिल रहा है. राज्य के उपभोक्ताओं को राज्य के कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के उत्पाद सस्ते में नहीं मिल रहे हैं. सरयू राय ने कहा कि सरकार ने टालमटोल कर जवाब दिया है. असली बातों को छिपा लिया है. इसे भी पढ़ें - मनरेगा">https://lagatar.in/mnrega-je-pleads-for-security-in-the-police-station-fir-lodged-against-20-point-president-of-bhavnathpur-block/">मनरेगा

जेई ने थाने में सुरक्षा की लगाई गुहार, भवनाथपुर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज करायी FIR

वर्तमान सरकार सभी स्थिति का आकलन कर संशोधन पर विचार कर रही

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि 2017 में पूर्ववर्ती सरकार ने कुछ ऐसे निर्णय लिए थे,  जिसके बाद बाजार समिति की हालत खस्ता हो गई थी. वर्तमान सरकार सभी स्थिति का आकलन कर संशोधन पर विचार कर रही है. इस पर सरयू राय ने पूछा कि सरकार बाजार समितियों को सशक्त बनाने के लिए सरकार क्या उपाय कर रही है. बादल ने कहा कि इसके लिए सरकार "झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन" विधेयक ला रही है. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-indifference-of-chas-municipal-corporation-vegetable-market-shed-made-of-lakhs-of-rupees-turned-into-ruins/">बोकारो

: चास नगर निगम की उदासीनता, लाखों रुपये से बने सब्जी बाजार का शेड खंडहर में तब्दील

बाजार समिति और मुख्यालय में एक भी इंजीनियर नहीं- सरयू

सरयू राय ने कहा कि बाजार समिति और मुख्यालय में एक भी इंजीनियर नहीं है. जवाब में बादल ने कहा कि सरकार पिछली विसंगति को दूर करने का हर संभव प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें - पश्चिम">https://lagatar.in/violence-continues-in-west-bengal-tmc-leader-killed-in-nadia-attempts-to-trample-woman-councilor-with-car/">पश्चिम

बंगाल में हिंसा का दौर जारी, नादिया में  टीएमसी नेता की हत्या, महिला पार्षद को कार से रौंदने का प्रयास [wpdiscuz-feedback id="zlqhps017y" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp