जेई ने थाने में सुरक्षा की लगाई गुहार, भवनाथपुर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज करायी FIR
वर्तमान सरकार सभी स्थिति का आकलन कर संशोधन पर विचार कर रही
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि 2017 में पूर्ववर्ती सरकार ने कुछ ऐसे निर्णय लिए थे, जिसके बाद बाजार समिति की हालत खस्ता हो गई थी. वर्तमान सरकार सभी स्थिति का आकलन कर संशोधन पर विचार कर रही है. इस पर सरयू राय ने पूछा कि सरकार बाजार समितियों को सशक्त बनाने के लिए सरकार क्या उपाय कर रही है. बादल ने कहा कि इसके लिए सरकार "झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन" विधेयक ला रही है. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-indifference-of-chas-municipal-corporation-vegetable-market-shed-made-of-lakhs-of-rupees-turned-into-ruins/">बोकारो: चास नगर निगम की उदासीनता, लाखों रुपये से बने सब्जी बाजार का शेड खंडहर में तब्दील
बाजार समिति और मुख्यालय में एक भी इंजीनियर नहीं- सरयू
सरयू राय ने कहा कि बाजार समिति और मुख्यालय में एक भी इंजीनियर नहीं है. जवाब में बादल ने कहा कि सरकार पिछली विसंगति को दूर करने का हर संभव प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें - पश्चिम">https://lagatar.in/violence-continues-in-west-bengal-tmc-leader-killed-in-nadia-attempts-to-trample-woman-councilor-with-car/">पश्चिमबंगाल में हिंसा का दौर जारी, नादिया में टीएमसी नेता की हत्या, महिला पार्षद को कार से रौंदने का प्रयास [wpdiscuz-feedback id="zlqhps017y" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment