Sasaram : रोहतास में लोजपा (आर) के जिला अध्यक्ष और करूप पंचायत के मुखिया एवं पैक्स अध्यक्ष कमलेश राय को संगीन आरोपों में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन पर नाबालिग को अगवा कर शारीरिक शोषण करने का आरोप है.
सासाराम प्रखंड के भैंसही कला गांव के निवासी कमलेश राय पर दर्ज हुए इस मामले ने आगामी पंचायत चुनाव से पहले जिले की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है.
बताया जाता है कि किशोरी को 12 नवंबर को अगवा कर लिया गया था. उसके बाद परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. दर्ज प्राथमिकी में जिलाध्यक्ष को नामजद किया गया था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि 18 नवंबर को किशोरी की बरामदगी हुई थी. इसके बाद न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया था. जिसमें उसने मुखिया कमलेश राय का नाम बताई थी.
इसके बाद किशोरी की मेडिकल जांच भी कराई गई. वहीं, आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. लेकिन आरोपित घर से फरार था. शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धावा बोल दिया और घर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. और जेल भेज दिया गया.
पुलिस के अनुसार बच्ची ने कोर्ट में दिए अपने बयान से कमलेश राय के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में लगाए गए आरोप की पुष्टि हुई. उनके खिलाफ अपहरण तथा नाबालिग के साथ शोषण से संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment