Search

lions share वाले सऊदी प्रिंस का एलन मस्क को झटका, ट्विटर बेचने का ऑफर ठुकराया

LagatarDesk :  टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इन दिनों माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर खरीदने का ऑफर देकर पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं. मस्क ने ट्विटर को 43 बिलियन डॉलर में खरीदने की पेशकश की थी. लेकिन सऊदी अरब के प्रिंस अल वलीद बिन तलाल अल सऊद (ट्विटर के सबसे बड़े शेयर होल्डर) ने मस्क के ऑफर को ठुकरा दिया है.

 प्रिंस ने कहा कि मस्क का ऑफर है बहुत कम

सऊदी अरब के प्रिंस ने ट्वीट कर कहा कि एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए जो ऑफर पेश किया है वो बहुत कम है. उन्होंने 15 अप्रैल को एक ट्वीट में मस्क के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे नहीं लगता कि एलन मस्क द्वारा प्रस्तावित 54.20 अरब डॉलर का दिया गया.

ट्विटर के शेयरहोल्डर्स होने के नाते प्रिंस ने ऑफर किया खारिज

प्रिंस ने आगे लिखा कि ट्विटर की विकास संभावनाओं को देखते हुए यह प्रस्ताव ट्विटर के आंतरिक मूल्य के करीब है. ऐसे में ट्विटर के सबसे बड़े और दीर्घकालिक शेयरधारकों में से एक होने के नाते,  किंग्डम होल्डिंग कंपनी और मैं इस प्रस्ताव को अस्वीकार करता हूं.

प्रिंस से मस्क ने पूछे सवाल

सऊदी प्रिंस ने जैसे ही उनके ऑफर को खारिज किया. वैसे ही एलन मस्क ने प्रिंस से ट्वीट करके दो सवाल पूछे. टेस्ला के सीईओ ने पहला सवाल किया कि  प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से किंगडम की ट्विटर में कितनी हिस्सेदारी है? दूसरा कि  पत्रकारिता की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर किंगडम के क्या विचार हैं? इसे भी पढ़े : तीसरा">https://lagatar.in/the-third-world-war-has-started-the-western-countries-want-to-erase-the-name-of-russians-from-the-earth/">तीसरा

विश्व युद्ध शुरू हो चुका है, पश्चिमी देश धरती से रूसियों का नामोनिशां मिटा देना चाहते हैं…

नियामक फाइलिंग में हुआ ट्विटर की शेयरहोल्डिंग का खुलासा

मालूम हो कि एलन मस्क ने 41 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया है. एलन मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के रेट पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है. जो ट्विटर के एक अप्रैल 2022 के शेयर के क्लोजिंग रेट से 38 फीसदी ज्यादा है. मस्क के इस ऑफर का खुलासा गुरुवार को एक नियामक फाइलिंग में किया गया है. इससे पहले उन्होंने ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने के ऑफर को ठुकरा दिया था.  एलन मस्क के इस ऑफर के बाद प्री-मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर में 12% की तेजी देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : 2.471">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-by-2-point-471-billion-indias-treasury-decreased-by-28-billion-in-five-weeks/">2.471

अरब डॉलर घटा विदेशी मुद्रा भंडार, बीते पांच सप्ताह में 28 अरब डॉलर कम हुआ भारत का खजाना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp