Search

रेलवे को निजीकरण से बचाना पहली चुनौती है : ECRKU

Durvej Alam Ramgarh: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद मंडल की मंडलीय परिषद की बैठक बुधवार को बरकाकाना रेलवे रिक्रिएशन क्लब में हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता डिविजनल कोर्डिनेटर सह अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन और संचालन ECRKU के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी एआईआरएफ कॉम ओपी शर्मा ने किया ने किया. कार्यक्रम का प्रारंभ यूनियन कार्यालय में यूनियन के झंडोत्तोलन और शहीदों के सम्मान में इंकलाबी नारों से किया गया. इसे भी पढ़ें-  हीरो">https://lagatar.in/income-tax-raid-on-hero-motocorp-chairman-pawan-munjal-accused-of-showing-bogus-expenses/">हीरो

मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, बोगस खर्च दिखाने का आरोप    

रेलवे में लगभग 2.67 लाख पद रिक्त पड़े हैं

ECRKU के अध्यक्ष डीके पांडेय ने कहा कि रेलवे को निजीकरण से बचाना पहली चुनौती है. रेलवे के विभिन्न विभागों में लगभग 2.67 लाख पद रिक्त पड़े हैं. काफी समय से रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं किए जाने से कार्यरत कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़  गया है. ईसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने कहा कि एनपीएस का विरोध कर सभी कर्मचारियों को पुराने पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए आंदोलन जारी है. आने वाले दिनों में एआईआरएफ के नेतृत्व में समस्त केन्द्रीय और राज्य कर्मचारियों को एकजुट होकर राष्ट्रीय स्तर पर विशाल विरोध प्रदर्शन की तैयारी चल रही है. उन्होंने युवा रेलकर्मियों को आगे बढ़ कर जोरदार प्रतिरोध करने का आह्वान किया. बैठक में धनबाद मंडल के सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव व सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में शाखा अध्यक्ष पीके गांगुली, सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, कमल खलखो, डीपी राऊत, सुदामा पंडित, इरफान अंसारी, अशोक कुमार, रणधीर प्रसाद, विकास कुमार, संजय कुमार और डीके मोइत्रा ने योगदान दिया. इसे भी पढ़ें-  टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mp-mahua-moitra-said-bjp-has-made-parliament-a-colosseum-pm-modi-enters-like-a-gladiator/">टीएमसी

सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, भाजपा ने संसद को Colosseum बना दिया, ग्लेडिएटर की तरह प्रवेश करते हैं पीएम मोदी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp