2 घंटे तक मेंटेनेंस के कारण काम नहीं करेंगी 7 सर्विसेज
आपको बता दें कि एसबीआई ने ट्वीट करके कहा कि 4 सितंबर की रात 11:35 से 5 सितंबर को 01:35 तक मेंटेनेंस का काम चलेगा. इसलिए करीब 2 घंटे तक इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस , आईएमपीएस और यूपीआई सर्विसेज काम नहीं करेंगी. https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1433738574529122304बैंक चाहता है कि बेहतर हो कस्टमर एक्सपीरियंस
आपको बता दें कि एसबीआई समय-समय पर अपने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म का मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन करता रहता है. ताकि कस्टमर एक्सपीरिएंस को बेहतर किया जा सके. इससे पहले 16 और 17 जुलाई को भी बैंक ने अलर्ट जारी किया था. जिसके बाद रात 10.45 से रात 1.15 यानी करीब ढ़ाई घंटे तक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं थी. मालूम हो कि एसबीआई हमेशा रात में मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन का काम करता है ताकि कम कस्टमर्स प्रभावित हों.
इसे भी पढ़े : नयी">https://lagatar.in/the-countrys-treasury-at-new-heights-foreign-exchange-reserves-increased-by-approx-17-billion-to-634-billion/">नयीऊंचाईयों पर देश का खजाना, 16.663 अरब डॉलर बढ़कर 633.558 अरब डॉलर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार
देश का सबसे बड़ा बैंक है एसबीआई
बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है. देशभर में बैंक के 22,000 से ज्यादा ब्रांच, 57,889 एटीएम उपलब्ध हैं. एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग कस्टमर्स की संख्या 8.5 करोड़ और मोबाइल बैंकिंग की 1.9 करोड़ है. फिलहाल एसबीआई योनो से 3.5 करोड़ यूजर्स जुड़े हुए हैं. यूपीआई यूजर्स की संख्या भी करीब 13.5 करोड़ है. इसे भी पढ़े : अफगानिस्तान">https://lagatar.in/amrullah-saleh-of-northern-alliance-said-i-am-here-did-not-run-anywhere-denies-taliban/">अफगानिस्तान: अमरुल्ला सालेह ने कहा, मैं यहीं हूं, कहीं भागा नहीं, पंजशीर पर तालिबानी कब्जे को नकारा [wpse_comments_template]
Leave a Comment