Search

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, 17 नवंबर को हो सकती है मेन्स परीक्षा

Lagatar Desk :  भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) भर्ती परीक्षा 2025 के प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.bank.in  पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

SBI क्लर्क का रिजल्ट ऐसे चेक करें

- एसबीआई की वेबसाइट https://sbi.bank.in पर जाएं.

- SBI Clerk Prelims Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.

- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.

- सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.

- रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.

 

SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा 

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवार अब मेन्स की तैयारी शुरू कर दें. क्योंकि यह परीक्षा 17 नवंबर 2025 को आयोजित होने की उम्मीद है. मेन्स का एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले जारी किया जाएगा.

 

उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर सकेंगे. एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज है. उम्मीदवारों को इसे एक मान्य फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार, पैन, वोटर आईडी आदि) के साथ लाना होगा.

 

सितंबर में हुई थी प्रीलिम्स की परीक्षा

बता दें कि एसबीआई क्लर्क (ग्राहक सहायता और बिक्री) प्रीलिम्स परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे. अंग्रेजी के 30, संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability) के 35 और तर्क क्षमता (Reasoning Ability) के 35 प्रश्न शामिल हैं.

 

परीक्षा की अवधि 1 घंटा थी और प्रत्येक गलत उत्तर पर एक-चौथाई अंक काटे गए थे. इस भर्ती अभियान के जरिए एसबीआई देशभर की शाखाओं में 5,180 जूनियर एसोसिएट के पदों (नियमित और बैकलॉग दोनों) को भरने जा रहा है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp