Search

एसबीआई ग्राहकों को झटका, 1 जुलाई से एटीएम से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा, चेकबुक के लिए भी देने होंगे एक्सट्रा चार्जेस

LagatarDesk : यदि आपका भी अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो यह खबर आपके लिए है. एसबीआई 1 जुलाई 2021 से कैश विड्रॉल और चेकबुक नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. 1 जुलाई से एसबीआई के सेविंग अकाउंट होल्डर्स को कैश विड्रॉल करने के लिए चार्ज देना होगा. इसके साथ ही चेकबुक इश्यू करने के बदले भी चार्जेस देना होगा. यानी 1 जुलाई से  एटीएम से पैसे निकालना महंगा हो जायेगा. इसके साथ ही चेकबुक, मनी ट्रांसफर और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर भी अधिक सर्विस चार्जेस लगेगा.

ब्रांच या एटीएम से 4 बार से अधिक निकासी पर देना होगा चार्ज

एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार,  नये नियम के तहत एक महीने में केवल 4 बार ही फ्री कैश विड्रॉल कर सकते हैं. यदि ग्राहक महीने में बैंक से 4 बार से अधिक पैसा निकालता है तो उनसे अतिरिक्त सर्विस चार्ज वसूला जायेगा. फिर चाहें आप बैंक जाकर पैसे निकालें या फिर एटीएम पर जाकर पैसे निकालें. प्रत्येक निकासी पर ग्राहकों को 15 रुपये और जीएसटी को जोड़ कर भुगतान करना होगा.

बीएसबीडी होल्डर्स को 10 पेज के चेकबुक के बाद लगेगा चार्जेस

एसबीआई के बीएसबीडी अकाउंट होल्डर्स को साल में केवल 10 पेज वाला चेकबुक ही फ्री में मिलेगा. इसके बाद ग्राहकों को हर चेकबुक पर 40 रुपये और जीएसटी जोड़ कर भुगतान करना होगा. वहीं  10 पन्ने वाले इमरजेंसी चेकबुक पर 50 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना होगा. यदि ग्राहक 25 पेज वाला चेकबुक लेते हैं तो उन्हें 75 रुपये और जीएसटी जोड़ कर पेमेंट करना होगा. वरिष्ठ नागरिकों को कोई शुल्क नहीं लगेगा.

 जानें क्या है BSBD अकाउंट

BSBD को जीरो बैलेंस अकाउंट भी कहते हैं. इस बचत खाते में भी ग्राहकों को बराबर ही ब्याज मिलता है, इस खाते में ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं, जो सामान्य बचत खाताधारकों को नहीं मिलती. इस खाते में ग्राहकों को न्यूनतम बैलेंस रखने की छूट होती है. साथ ही इसमें फ्री एटीएम और डेबिट कार्ड सहित कई सुविधाएं मिलती हैं.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp